स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने एक्ससी90 आर्मर्ड का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है। सिक्युरिटी फीचर्स इस गाड़ी की खासियत हैं। यह बुलेटप्रूफ होने के साथ-साथ बम प्रूफ भी है। यानी धमाकों की स्थिति में भी गाड़ी के अंदर बैठे लोगों की जान सुरक्षित रहेगी। साथ ही इसमें बैक सीट के पीछे एक सीक्रेट एक्जिट भी दिया गया है। इसकी कीमत 4.50 लाख पाउंड (करीब 4 करोड़ रुपए) है। बिना सिक्युरिटी अपग्रेड के इसकी कीमत सिर्फ 65 हजार पाउंड (करीब 57 लाख रुपए) ही थी।
ये एसयूवी बुलेटप्रूफ के साथ-साथ बमप्रूफ भी है, कीमत 4 करोड़ रुपए से शुरू