महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ऑफ-रोड एसयूवी थार 700 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसकी सिर्फ 700 यूनिट ही बनाएगी। इसके बाद न्यू जनरेशन थार को लॉन्च किया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। जो स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 50 हजार रुपए ज्याद महंगी है। थार के इस एडिशन में फ्रंट फेंडर के ऊपर स्पेशल बैज लगया गया है। जिसके ऊपर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर हैं। इसे नेपोली ब्लैक शेड और ऐक्वा मरीन कलर्स में खरीदा जा सकता है।
सेफ्टी के लिए ABS भी मिलेगा
थार 700 में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है। इसमें मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। स्पेशल एडिशन थार सिर्फ 2.5-लीटर CRDe 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में उपलब्ध है। इंजन 105bhp का पावर और 247Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। बता दें कि 1 अप्रैल से भारत में नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू हो चुके हैं। कंपनी ने इसकी ग्रिल पर ब्लैक फिनिश, साइड और बोनट पर स्टिकर, नए स्टाइलिश 5-स्पोक अलॉय व्हील और बंपर पर सिल्वर फिनिश दिया है। इसमें नए लेदर सीट कवर्स मिलेंगे।
और पढ़ें
5000 हजार में प्री-बुकिंग
महिंद्रा थार 700 की ऑफिशियली बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कस्टमर ऑनलाइन या ऑफलाइन 5000 रुपए देकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी इस पर 6 हजार का कॉर्पोरेट ऑफर और 14 हजार का कैश ऑफर भी दे रही है।
और पढ़ें