एथर सिर्फ बेंगलुरु तक ही सीमित, तो 200 से ज्यादा शहरों में है ओकिनावा का बेहतरीन सर्विस नेटवर्क

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में ओकिनावा ने अपनी इंटेलिजेंट स्कूटर i-Praise को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए है। यह स्कूटर कई लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है जो पेट्रोल पावर स्कूटर्स में भी नहीं देखने को नहीं मिलते। ओकिनावा i-Praise का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद एथर 340 और 450 से देखने को मिलेगा जो कीमत के मामले में लगभग एक बराबर ही है।


पहले की इलेक्ट्रिक स्कूटर कम स्पीड की होती थी जिन्हें मेंटेन करना काफी मुश्किल होता था वहीं नए जामाने की इलेक्ट्रिक स्कूटर तेज रफ्तार तो है ही साथ ही कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है जो सेफ्टी के लिहाज से भी काफी सुरक्षित है।




ओकिनावा i-Praise और एथर 340,450 में क्या है खास...


 

 



 



































 एथर 340/450i-Praise
मोटर2.8kW / 4.4kW / 3.3kW/5.4kW1kW / 2.5kW
टॉर्क20Nm / 20.5Nm-
टॉप स्पीड70kph / 80kph75kph
रेंज60km / 75km**160-180km*
बैटरी कैपेसिटी1.92kWh / 2.4kWh2.9kWh


  • ओकिनावा की इलेक्ट्रिक स्कूटर i-Praise परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन है। इसमें 2.9kWh की बड़ी बैटरी है जो 160-180km तक का सफर तय करने में सक्षम है, जो एथर 340 में मौजूद 1.92kWh की बैटरी से तीन गुना ज्यादा है। एथर 340 सिर्फ 60km तक की राइडिंग रेंज ऑफर करती है।

  • हालांकि एथर 340 की इलेक्ट्रिक मोटर ओकिनावा से दोगुनी पावरफुल है जो टॉप स्पीड के मामले में i-Praise को पीछे छोड़ देती है। एथर 450 लगभग 80kph का टॉप स्पीड ऑफर करती है।

  • दोनों ही स्कूटर्स में लिथियन ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 5A सॉकेट से आसानी से चार्ज की जा सकती है। i-Praise में आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन मिल जाता है जिसे घर के अंदर ले जाकर भी चार्ज किया जा सकता है। इमरजेंसी  के लिए एक एक्स्ट्रा बैटरी को भी खरीदा जा सकता है।





 


















































 एथर 340/540i-Praise
फ्रंट सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्कटेलीस्कोपिक फोर्क
रियर सस्पेंशनमोनोशॉकट्विन शॉक अब्जॉर्बर
डायमेंशन1800x700x1250mm1970x745x1150mm
व्हीलबेस1278mm-
ग्राउंड क्लीयरेंस160mm175mm
सीट हाइट765mm800mm
फ्रंट टायर साइज90/90-12 ट्यूबलेस90/90-12 ट्यूबलेस
रियर टायर साइज90/90-12 ट्यूबलेस90/90-12 ट्यूबलेस


  • एथर स्कूटर को क्लीन डिजाइन दिया गया है जो सिर्फ व्हाइट कलर में ही उपलब्ध है। वहीं ओकिनावा में ब्राइट कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जिसका फ्रंट प्रोफाइल काफी एग्रेसिव लगता है।

  • एथर 340 और 450 में 765mm की सीट हाइट मिलती है, जबकि ओकिनावा में 800mm की सीट हाइट मिलती है, लेकिन अंडरसीट स्टोरेज की बात करें तो एथर में काफी बड़ी स्टोरेज मिलता है जिसमें एक बड़े हेलमेट को आसानी से रखा जा सकता है। वहीं ओकिनावा में 7 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

  • ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो ओकिनावा की i-Praise में 175mm का स्पेस मिलता है जबकि एथर में 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। एक्टिवा 5G की  बात करें तो इसमें 153mm का ही ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

  • ओकिनावा ने दावा किया है कि i-Praise बाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में 30-40% तक कम हल्की है। जबकि एथर को लाइटवेट फ्रेम पर डिजाइन किया गया है जो 118kg तक वजनी है।





 


तीनों इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस है। ओकिनावा i-Praise 'ओकिनावा इको' ऐप के द्वारा स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है जिसमें जियो फेंसिंग फीचर मिलता है जिससे गाड़ी के लिए एक वर्चुअल सीमा तय कर दी जाती है जिसके बाहर जाने पर इसके यूजर को ऑटोमैटिक नोटिफिकेशन पहुंच जाता है जिससे इसे चोरी होने से  बचाया जा सकता है साथ ही पैरेंट्स इससे अपने बच्चों पर भी नजर रख सकते हैं। 


इसके साथ ही ओकिनावा में ट्रिप स्टेट्स, मेंटेनेंस शेड्यूल डिटेल की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा i-Praise में LCD यूनिट मिलता है जिसपर बेसिक इंफॉर्मेशन के साथ स्पीड, रेंज जैसे जानकारी मिल जाती है।


एथर 340 और 450 दोनों ही स्कूटर में 7.0 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसपर धूल और पानी का भी कोई असर नहीं होता। इसके डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, एवरेड स्पीड इंडिकेटर मिलता है। इसका पार्क असिस्ट फीचर्स इसे 3kph की रिवर्स स्पीड प्रदान करता है। सबसे खास बात यह है कि एथर हमेशा लोकेशन और राइडिंग स्टाइल इंफॉर्मेंशन को कलेक्ट करता रहता है।





 



  • एथर की बात करें तो यह अभी अपनी होम सिटी बेंगलुरु तक ही सीमित है। कंपनी की योजना है कि जहां पर भी एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा जाए वहां स्वंय ही इलेक्ट्रिक स्टेशन स्थापित करें। हालांकि कंपनी अभी सिर्फ बेंगलुरु के लिए ही प्री बुकिंग ले रही है।

  • एथर 450 की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। कंपनी के वेबसाइट के अनुसार FAME इंडिया सब्सिडी के तहत यह सिर्फ 1.20 लाख रुपए की पड़गी जो ऑन रोड आते आते 1.30 लाख रुपए कीमत की हो जाएगी। वहीं एथर 340 की कीमत 1.27 लाख रुपए है जो सब्सिडी के बाद 1.05 लाख रुपए हो जाएगी जो ऑन रोड 1.15 लाख रुपए की होगी।

  • ओकिनावा   i-Praise की बात करें तो भारत में इसके 200 से ज्यादा ऑथोराइज्ड डीजलशिप है। यह स्कूटर  हाल ही में लॉन्च हुई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए है





 



  • भारत में स्कूटर को सुविधाजनक साधन के रूप में देखा जाता है। ओकिनावा i-Praise की बात करें तो यह अच्छा माइलेज ऑफर करती है जो परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी बेहतर है। इसी के साथ यह भारत के कई शहरों में आसानी से उपलब्ध है जिससे इसकी ऑफ्टर सेल्स सर्विस लेने में भी किसी तरह की परेशानी की सामना नहीं करना पड़ेगा।

  • हालांकि कीमत के मामले में दोनों ही स्कूटर भारतीय मार्केट के हिसाब से थोड़ी महंगी जरूर लग सकती है। दोनों ही स्कूटर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। लेकिन ओकिनावा i-Praise को खरीदना  फायदे का सौदा साबित होगा।