दो वैरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई टोयोटा ग्लैंजा, कीमत 7.22 लाख रुपए

टोयोटा ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके बेस वैरिएंट ग्लैंजा जी मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वैरिएंट की कीमत 7.22 लाख रुपए है। इसे मारुति बलेनो के रिबैज वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। ग्लैंजा दो वैरिएंट के साथ तीन इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन ऑप्शन में उपलब्ध है।


टोयोटा ग्लैंजा दो वैरिएंट जी और वी में उपलब्ध है जो बलेनो के जेटा और अल्फा वैरिएंट पर बेस्ड है। बलेनो की तरह इसमें भी डुअलजेट स्मार्ट हाइब्रिड इंजन है जो सिर्फ जी मैनुअल वैरिएंट में उपलब्ध है। वहीं वी वैरिएंट में के12बी इंजन मिलेगा। 
 


वैरिएंट वाइस कीमतें

























वैरिएंटकीमत
ग्लैंजा G MT7.22 लाख रुपए
ग्लैंजा G CVT8.30 लाख रुपए
ग्लैंजा V MT7.58 लाख रुपए
ग्लैंजा V CVT    8.90 लाख रुपए